April 18, 2025

*अटेवा ने पेंशन शहीद डॉ रामाशीष सिंह की 8वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग*

. *दिबियापुर,औरैया।* आल टीचर्स एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) द्वारा शहीद अवन्ति वाई पार्क दिबियापुर में शनिवार को पुरानी पेंशन बहाली के लिए शहादत देने वाले डॉ रामाशीष सिंह जी की आठवी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमन यादव ने एवं कार्यक्रम का संचालन मंत्री अमित पाल ने किया। . सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अमन यादव ने कहा कि 7 दिसंबर 2016 को ही के दिन पुरानी पेंशन बहाली की शांति पूर्ण ढंग से मांग करते हुए पुलिस की लाठीचार्ज के कारण रामाशीष सिंह शहीद हुए थे। हम सब उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरकार से यह मांग करते हैं कि सरकार शिक्षकों कर्मचारियों को एनपीएस यूपीएस में घुमाने के बजाय पुरानी पेंशन बहाल करे। अन्यथा संगठन बड़े से बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए अटेवा के जिला कोशाध्यक्ष देवेंद्र राजपूत ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली ही डॉ रामाशीष सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि है इसके लिए अटेवा अनवरत संघर्ष जारी रखेगा।

महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा पाल व शिल्पी यादव रजनीश हरभूषण एवं ब्लाक अध्यक्ष शैलेन्द्र अजय पाल व गौरव ने संयुक्त रूप से कहा कि जब केंद्र सरकार 50 प्रतिशत गारंटी युक्त यूपीएस देने जा रही है तो फिर पुरानी पेंशन देने में क्या समस्या है। सभा में उपस्थित साथियों ने जोर देकर कहा कि जब देश के कई राज्यों ने पुरानी पेंशन को पुनः प्रारंभ कर दिया है तो उत्तर प्रदेश सरकार इससे पीछे क्यों हट रही है। हमारा संघ पेंशन बहाली की हर लड़ाई में अटेवा के साथ है। एनपीएस व यूपीएस शेयर बाजार आधारित पेंशन व्यवस्था है जो हमे कत्तई स्वीकार नहीं है। इस दौरान अमन यादव, देवेन्द्र राजपूत, अजय पाल, सीमा पाल, अमित पाल, गौरव सक्सेना, शिल्पी यादव, शैलेन्द्र यादव, सौरभ त्रिपाठी, ओम चन्द्र पोरवाल, अजब सिंह, पंकज, शिव प्रताप, रजनीश, राजा भाई, हरभूषण चौहान, रिषभ त्रिवेदी, डॉ जेपी भारती आदि लोग मौजूद रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *