*अटेवा ने पेंशन शहीद डॉ रामाशीष सिंह की 8वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग*

महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा पाल व शिल्पी यादव रजनीश हरभूषण एवं ब्लाक अध्यक्ष शैलेन्द्र अजय पाल व गौरव ने संयुक्त रूप से कहा कि जब केंद्र सरकार 50 प्रतिशत गारंटी युक्त यूपीएस देने जा रही है तो फिर पुरानी पेंशन देने में क्या समस्या है। सभा में उपस्थित साथियों ने जोर देकर कहा कि जब देश के कई राज्यों ने पुरानी पेंशन को पुनः प्रारंभ कर दिया है तो उत्तर प्रदेश सरकार इससे पीछे क्यों हट रही है। हमारा संघ पेंशन बहाली की हर लड़ाई में अटेवा के साथ है। एनपीएस व यूपीएस शेयर बाजार आधारित पेंशन व्यवस्था है जो हमे कत्तई स्वीकार नहीं है। इस दौरान अमन यादव, देवेन्द्र राजपूत, अजय पाल, सीमा पाल, अमित पाल, गौरव सक्सेना, शिल्पी यादव, शैलेन्द्र यादव, सौरभ त्रिपाठी, ओम चन्द्र पोरवाल, अजब सिंह, पंकज, शिव प्रताप, रजनीश, राजा भाई, हरभूषण चौहान, रिषभ त्रिवेदी, डॉ जेपी भारती आदि लोग मौजूद रहें।