*आटो की टक्कर से कोचिंग जा रहा छात्र हुआ गंभीर घायल*
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत फफूंद रोड पर रविवार सुबह कोचिंग जा रहा इंटर का छात्र आटो की टक्कर लगने से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। राहगीरों ने एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
फफूंद थाना क्षेत्र के गांव मिश्रीपुर निवासी संजय का 18 वर्षीय पुत्र शालू औरैया स्थित कालेज में कक्षा इंटर का छात्र है। रविवार सुबह करीब 9:15 बजे वह बाइक द्वारा औरैया कोचिंग की क्लास लेने औरैया जा रहा था। माल्हेपुर रोड पर तेज रफ्तार आटो की टक्कर लगने से वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने एम्बुलेंस द्वारा 50 शैय्या जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टर ने हालत चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया है। दुर्घटना की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंच गये थें।