*पल्स पोलियों अभियान की शुरुआत बच्चे को ड्रॉप पिलाकर प्रधान अमरेश पाण्डेय ने की*

फफूंद।औरैया
रविवार को विकास खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत कोठीपुर के प्रधान अमरेश पाण्डेय ने पल्स पोलियों अभियान की शुरुआत बच्चे को ड्रॉप पिलाकर की तथा उन्होंने बताया 0 से पांच बर्ष के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की बूथ पर पिलाई जा रही है कोई भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए। ग्रामीणों से अपील करते हुए ग्राम प्रधान ने कहा हमें पोलियो जड़ से खत्म करना है। तथा सोमवार से स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दबा पिलाएंगे इस मौके पर ए एन एम अंजू दुबे, आशा दीदी श्री मती किरन कठेरिया, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश राजपूत,अरुण कठेरिया सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।