*किसानों ने डीएम औरैया से की आवारा पशुओं को पकड़वाने की माँग*
*फफूंद,औरैया।* विकासखंड भाग्यनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत भर्रापुर, अधासी, केशमपुर ,पसईपुर, नुन्हा, जुआ. मुडैना रामदत्त, माखन पुर, टीकमपुर, दसरौरा, तुलसीपुर, सिदुरिया आलमपुर, बुढानपुर, आदि गांव के किसानों की फसल आवारा पशुओं के द्वारा फसल
चर लेने के कारण किसान बहुत परेशान है, किसान रात में जागकर खड़ी फसलों को बचा रहे है, जरा भी पलक झपकी और फसल आवारा गोवंचों द्वारा चरकर नष्ट हो जाती है। .उपरोक्त गांवों के किसानों ने जिलाधिकारी औरैया डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी से मांग की है। कि अविलंब आवारा पशुओं को पकड़ाकर फफूंद व अन्य जगहों पर बनाई गई गौशाला में पहुंचाया जाए, ताकि आवारा पशुओं के द्वारा किसानों की फसल को बचाया जा सके, तथा बर्बाद हुई फसल का आकलन करवा कर किसानों को उनका मुआवजा दिया जाए, विदित हो कि हमारे क्षेत्र में चार गौशाला है।फफूंद में दो एक ग्राम पंचायत तर्रई में व एक नियामतपुर बैहारी में स्थित है। डीएम औरैया से मांग करने वालों में प्रदीप पांडे,विशाल रंजन,ओमप्रकाश तिवारी, श्याम जी, राम जी, रमेश चंद, जय नारायण कुशवाहा, राम शंकर, कमलेश कठेरिया, संतोष तिवारी, लज्जाराम राठौर, कल्लू तिवारी, आशू मिश्रा, मुन्ना मिश्रा, देवेंद्र मिश्रा, मुन्ना कुशवाहा, नीलू राजपूत, अतुल पाडे, स्वराज सेठ, डॉक्टर वीर सिंह, काजू पांडे सरमन राजपूत, प्रकाश चंद्र शुक्ला, राजेश कुमार पाल प्रधान केशमपुर, यदुनाथ सिंह राजपूत, भोले राजपूत, सुधीर राजपूत,जय नारायण मिश्रा, श्री राम राजपूत, दर्शन लालआदि किसान प्रमुख है।
