*फुटपाथ, खाली करने के लिए अनाउंसमेंट करके कोतवाल ने दी अतिक्रमणकारियों को दी चेतावनी*

बाबरपुर, अजीतमल, अटसू, अनंतराम, मुरादगंज, भीखेपुर, बल्लापुर आदि जगहो पर लोगों ने दुकानों को बिल्कुल सड़क से सटाकर बना रखा है। लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क के मध्य से दोनों ओर निर्धारित की गई दूरी का नियम फाइलों में दाब चुका है। नाला निर्माण भी मानक दूरी को ताक में रखकर कर दिया गया है। इतने पर भी दुकानदारों को तसल्ली नही हो रही है। वह सड़क किनारे बने नाले/फुटपाथ पर अपनी दुकानों का सामान सजा लेते हैं। कई दुकानदार गुपचुप तरीके से अपनी दुकान के सामने नाले/फुटपाथ को किसी रोजनदारी दुकानदार को देकर अतिक्रमण करवा देते हैं। इसके एवज में उनसे प्रतिदिन के हिसाब से गुपचुप तरीके से किराया भी वसूल लेते हैं। आलम यह है कि निकलने वाले राहगीरों के लिए मुसीबत का सामना करना पड़ता है। स्कूली बसों, एंबुलेंस आदि को निकलने मे भारी परेशानी उठानी पडती है। आये दिन इन अतिक्रमणकारी दुकानदारों से राहगीरों की इसी बात को लेकर तू तू मैं मैं होते देखी जाती है। नगर पंचायत प्रशासन भी सिर्फ फाइलों मे अतिक्रमण अभियान दिखाकर पीठ थपथपाने का काम कर लेता है।
कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि नाले/फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले लोगो कोमुनादी कर अतिक्रमण हटाने के लिए चेतवानी दी गई है। शीघ्र ही संबंधित विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकर वार्ता कर अतिक्रमण हटाने की रूपरेखा बनाई जायेगी।