*संदिग्ध परिस्थियों में युवक की मौत*

शुक्रवार को रविंद्र सिंह घर पर कुछ काम कर रहा था। अचानक चीख सुनकर स्वजन दौड़े। उसे सीएचसी अजीतमल ले आये। जहाँ डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। स्वजन उसको लेकर घर चले गयें। स्वजनों के अनुसार उसको किसी तार छू जाने से करेंट लगा था। जिससे उसकी मौत हो गई। पत्नी सहित 19 वर्षीय पुत्री शिवानी, 16 वर्षीय पुत्री प्रिंसी, 3 वर्षीय पुत्र प्रिंस को रोते हुए संभाल रही थी। कोतवाल राजकुमार सिंह मे बताया कि स्वजनों ने कोई फौती सूचना नहीं दी। पोस्टमार्टम कराने के लिए भी मना कर दिया।