*एसडीएम के विरोध में अधिवक्ता रहे हड़ताल पर*

शुक्रवार को वार एशोसियेशन के अध्यक्ष गोविन्द दीक्षित के नेतृत्व में समस्त अधिवक्ता हड़ताल पर रहे तथा अधिवक्ताओ के साथ अभ्रद भाषा का उपयोग करने व अपमानित करने जैसे कृत पर उप जिलाधिकारी की कार्य शैली पर रोष प्रकट किया गया । अध्यक्ष गोविन्द दीक्षित ने बताया कि एसडीएम की कार्यशैली से समस्त अधिवक्ताओ में रोष है जिसके खिलाफ समस्त अधिवक्ता हड़ताल पर है एसडीएम के स्थानान्तरण न होने तक समस्त अधिवक्ता हड़तपाल पर रहेगे। वही तहसील परिसर में पेटी दुकानदार एवं स्टाम्प वेंडरो ने अपना अपना कार्य किया तथा तहसील कार्यालय में भी सुचारू रूप से कार्य चला। इस सम्बन्ध में तहसीलदार जितेश वर्मा ने बताया कि तहसील में सभी कार्य सुचारू रूप से चल रहे है वादी सीधा आकर के अपनी समस्या बता सकता है वही स्टाप वेन्डर एवं पेटी दुकानदार अपना अपना कार्य कर रहे है। तहसील का कोई कार्य वाधित नही है।