श्रीमद् भागवत कथा सुनने जा रहे वृद्ध को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत*
*औरैया।* शहर के मोहल्ला बनारसीदास निवासी ओम प्रकाश (66) वर्ष पुत्र ग्याराम शुक्रवार की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे साइकिल से भागवत कथा सुनने के लिए जालौन चौराहा के निकट एक गेस्ट हाउस में जा रहे थे। अभी वह मंडी समिति से जालौन चौराहा पर पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से आ रहे ट्रक का पहिया साइकिल पर चढ़ गया। इससे पहले कि ओम प्रकाश संभल पाते साइकिल समेत वह ट्रक के पहिया के नीचे आ गये। मौके पर मौजूद लोगों ने चीखते हुए ट्रक के चालक को ट्रक रोकने का इशारा किया। लेकिन ट्रक में बज रहे तेज गाने के कारण चालक लोगों की आवाज न सुन सका और लगभग 20 फीट तक वृद्ध सडक़ पर घिसटता रहा। लोगों ने ट्रक को घेर लिया। यह देख चालक ने भागने का प्रयास किया। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को अपने कब्जे में लिया और वृद्ध के परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली प्रभारी ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा।