*ट्रेन से कटकर युवक की मौत, खड़ी रही मेमू*
*- ट्रैक पर शव पड़े रहने से 8 मिंनट तक शताब्दी एक्सप्रेस को दो नंबर प्लेटफार्म पर रोकी ट्रेन*
*अछल्दा,औरैया।* टूंडला जंक्शन से चलकर कानपुर सेंट्रल जा रही मेमू पैसेंजर से रेलवे स्टेशन की पूर्वी केबिन आगे गांव बल्देव मड़ैया के सामने शुक्रवार सुबह 9:55 पर ट्रेन से कटकर युवक ने जान दे दी। लोकोपायलट ने ट्रेंन को खड़ी कर स्टेशन मास्टर को बताया। आरपीएफ और सिविल पुलिस पंहुची। शव को रेलवे ट्रेक हटाया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया।पन्द्रह मिंट बाद मेमू गन्तव्य को रवाना हुई।
कानपुर सेंट्रल जा रही 04188 मेमू पैसेंजर के सामने खड़े होकर रेलवे ट्रेक पर जिला कन्नौज थाना सकरावा गांव नगला विशुना निवासी 35 वर्षीय धर्मवीर उर्फ कल्लू पुत्र नरेश सिंह बाइक से अछल्दा आकर रेलवे ट्रैक के पास पहुंच गए खम्बा नंबर 1115/20 से 22 के बीच ट्रैक पर खड़े होकर जीवन लीला समाप्त कर ली। लोको पायलट ने मेमू को खड़ी कर सूचना स्टेशन मास्टर को दी। शव के अवशेष हटने बाद 15 मिंट बाद गंतव्य को रवाना हुई। शव रेलवे ट्रेक पर पड़े होने बाद धर्मवीर नगला निवासी अरविंद कुमार (जीजा) ने शिनाख्त की। रेलवे ट्रेक पर पड़े शव को ट्रैक मेंन बलबीर सिंह और लवलीत ने हटाया। डाउन रेलवे ट्रेक क्लीयर न होने पर नई दिल्ली से चलकर लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन पर 8 मिंट खड़ी रही। बताया गया है कि छोटे भाई की शादी तय होने पर वह मना कर रहा था यह शादी मत की जाए लेकिन रिश्ता तय होने पर उसने ट्रेंन से कटकर की जीवन लीला समाप्त कर ली। दिवंगत के 3 माह और 8 वर्ष के मासूम है। थानाध्यक्ष संत प्रकाश सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल बना हुआ पिता बेसुध हालत में रहें।