*एडवांस योग के कौशल देख दंग हुए लोग*
*औरैया।* स्थानीय गोपाल वाटिका गेस्ट हाउस में वृहद योग व परामर्श शिविर का आयोजन हो रहा है जिसमें श्रषिकेश से आए स्वामी जीतानंद ने तीन दिन तक नगर के बुजुर्गों, स्कूली बच्चों, युवाओं आदि को योग और आसनों की जानकारी कराई साथ ही योग के महत्व के बारे में बताया। इसके अलावा पतंजलि योगपीठ उत्तराखंड हरिद्वार की प्रभारी योग गुरु बंदना बरनवाल ने भी एक दिन योगाभ्यास कराया।
गुरुवार की शाम को गोपाल वाटिका में आयोजित योग शिविर में उत्तराखंड से आये योगाचार्य जीतानंद ने बच्चों को एडवांस योग के गुर सिखाये और बच्चों से भी अभ्यास कराया। उनका कौशल देखकर लोग दंग रह गयें।योगाचार्य ने आसन, नौली, कटी चालान, मर्कट आसान सहित एडवांस योग की अनेक क्रियाएं बच्चों को सिखाई। स्थानीय योग प्रशिक्षक मिथुन मिश्रा व विशाल के नेतृत्व में बच्चों ने भी शानदार प्रदर्शन किया । शिविर का उद्घाटन करने आए नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने कहा कि योग वर्तमान जीवन के लिए अनिवार्य हो गया है। गोपाल सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिक कैप्टन नरेंद्र सिंह सेंगर कैप्टन, बी० डी० यादव कुंवर सिंह चौहान, राकेश दुबे, रविंद्र अग्निहोत्री, विजय बहादुर गुप्ता व भारत प्रेरणा मंच के महासचिव पूर्व सैनिक अविनाश अग्निहोत्री तथा समाजसेवी सक्षम सेंगर को सम्मान पत्र भेंट किया गया। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमन पोरवाल ने राष्ट्रीय कवि अजय अंजाम, वरिष्ठ पत्रकार आनंद कुशवाहा व जितेंद्र यादव तथा योग कर रहे छात्र आरव, रूपांजलि शुक्ला, वैष्णवी दुबे, मुस्कान, संजय, भानुप्रिया आदि को भी प्रमाण पत्र वितरित कियें।