*बच्चों में शिक्षा के प्रति अभिरुचि पैदा करें जिससे वह मन लगाकर शिक्षा प्राप्त करें*

*औरैया।* जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट पुर्वा पीताराम का औचक निरीक्षण करते हुए विद्यालय की व्यवस्थाएं देखी तथा छात्र -छात्राओं की उपस्थिति के साथ-साथ अध्यापक/अध्यापिकाओं की उपस्थिति को देखा तथा अनुपस्थित पाए जाने वाले प्रधानाध्यापक राज नारायण, सहायक अध्यापिका शिवानी गुप्ता, ऊषा देवी अनुचर, पुष्प नीता शिक्षामित्र का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए। .उन्होंने विद्यालय परिसर में रैम्प बनवाने तथा शौचालय सही कराने व और बेहतर साफ- सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों से गिनती एवं पहाड़े की जानकारी की साथ ही यह भी कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाए जिससे वह आगे बढ़कर भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में पास होकर आगे बढ़ते हुए अपना भविष्य संवार सकें। उन्होंने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं की शिक्षा के मामले में नीव मजबूत होती है वह अपनी राह स्वयं चुन लेते हैं और अपनी मंजिल पर पहुंचने में कामयाबी हासिल करते हैं। उन्होंने कहा कि बचपन एक गीली मिट्टी की तरह होता है उसको ढालने का काम जितनी बेहतरीन से किया जाएगा उतना ही उसका अच्छा स्वरूप तैयार होगा। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र, आयुष्मान आरोग्य उप केन्द्र, टीकाकरण केंद्र के बंद पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नायब तहसीलदार बिधूना, अध्यापक/अध्यापिकाएं एवं छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहें।