किशोरी से दुष्कर्म का आरोपित गया जेल*
*अछल्दा,औरैया।* थाना क्षेत्र एक गांव के आरोपित ने तेरह वर्षीय किशोरी को अपने घर में जबरदस्ती ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया किशोरी वहां से भागकर
घर आकर पूरी आप बीती माँ को बताने पर पिता ने थाना जाकर तहरीर देने पर पुलिस ने डाक्टरी परीक्षण कराते हुए मामला को दर्ज कर आरोपित को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायालय मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर वहां से जेल भेजा गया। पीड़ित किशोरी के पिता ने मामला दर्ज कराया कि किशोरी 01 दिसम्बर को घर बाहर घूम रही थी तभी 3:20 मिंट आरोपित ने अपने मकान में बेटी को जवरदस्ती ले गया जबरदस्ती दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा किशोरी किसी तरह वहाँ से भाग कर घर आकर मां को रो रो कर घटना बताई। थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल ने बताया पिता की तहरीर पर पॉस्को में मुकदमा लिखा गया था।आरोपित किशोर साढ़े सत्रह वर्षीय हर्षित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
