6 दिसंबर को लेकर हुई थाने में पीस कमेठी की बैठक*
*फफूंद,औरैया।* गुरुवार को फफूंद थाना परिसर में थाना प्रभारी गंगा दास गौतम की अध्यक्षता में पीस कमेठी की बैठक संपन्न हुई जिसमें कस्बे के संभ्रांत हिन्दू मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे। वहीं थाना प्रभारी गंगा दास गौतम ने बताया आप सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ रहे। किसी भी प्रकार की सोशल मीडिया या आपस में कोई टिप्पणी नहीं करें।ना ही कोई अफवाह फैलाएं
शांति व्यवस्था कायम रखें। किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी हो तुरंत पुलिस को सूचना दें। इस मौके पर मानवेंद्र पोरवाल, इजहार मेव, गौरव सभासद, सब्बीर सभासद, गिरीश तिवारी, दीपू राजपूत, साहबेआलम, अकील, गोरेलाल, अनवर चिश्ती सहित करीब आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहें।
