*ब्लॉक सभागार में आयोजित दिव्यांग शिविर में अव्यवस्थाओं का रहा बोलबाला*

*- किसी का हुआ रजिस्ट्रेशन तो कोई हताश हो वापस लौटा*

*- 297 दिव्यांगो ने लिया भाग, 76 दिवायंगो ने प्रमाणपत्र हेतु कराया रजिस्ट्रेशन*


*अजीतमल,औरैया।* शासन द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ को मुहैया कराए जाने के लिए ब्लॉक स्तर पर आयोजित दिव्यांग शिविर में क्षेत्रीय दिव्यांगजनों को योजनाओं से वंचित को पंजीकृत कर लाभान्वित कराने के उद्देश्य से ब्लॉक सभागार अजीतमल में शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य कोई भी पात्र दिव्यांगजन संचालित योजना के लाभ से वंचित न रहने पाए जिससे शिविर की सार्थकता सिद्ध हो सके।
अजीतमल ब्लॉक सभागार में आयोजित दिव्यांग शिविर में अव्यवस्थाओं का बोल बाला रहा तो वही दूर-दूर से चलकर शिविर में आए दिव्यांग हताश नजर आए। ब्लॉक सभागार में अव्यवस्थित काउंटरों के चलते दिव्यांगजनों को भरी दिक्कत का सामना करना पड़ा तो वही कई दिव्यांग काउंटर तक न पहुंच पाने के कारण इंतजार कर वापस लौट गये।कार्यक्रम की शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख रजनीश पाण्डेय ने फीता काट कर किया। उन्होने सरकार द्वारा चलायी जा रही दिव्यांगों के लिये योजनाओ का बखान करते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने की बात अधिकारियो से कही। शिविर में अलग-अलग योजनाओं का लाभ लेने पहुंचें 297 दिव्यांगों में 76 ने दिव्यांग प्रमाणपत्र के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें 33 के प्रमाणपत्र बनाये गये एवं 40 दिव्यांगों को जॉच के लिए सैफई एवं कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया, वही 65 दिव्यांगों में 6 से 14 वर्ष के बेसिक विद्यालयों के दिव्यांग छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया गया। कृतम अंग एवं सहायक उपकरण के लिये 5 आवेदन किए गये। कार्यक्रम में खण्डविकास अधिकारी अतुल यादव, खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार, जिला दिव्याग अधिकारी आशुतोष, वोर्ड में डा0 सोनकर, डा0मृत्यूजय, डा0 मनोज सहित डा0 देवनारायण एवं मीना कटियार,विनीत पाठक सहित अनेक लोग उपस्थित रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *