*औरैया के छात्रों ने कन्नौज में फॉरेंसिक साइंस की गहराई को जाना*

*-राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत 100 छात्रों का शैक्षिक भ्रमण*

*- फॉरेंसिक केस स्टडी और वैज्ञानिक उपकरणों की मिली जानकारी*

*औरैया।* मंगलवार को विकास खंड औरैया के परिषदीय विद्यालयों के सौ छात्रों को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत शैक्षिक भ्रमण के लिए कन्नौज की विधि विज्ञान प्रयोगशाला ले जाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों को विज्ञान और तकनीक की गहन जानकारी प्रदान करना था।
भ्रमण के दौरान छात्रों ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला में फॉरेंसिक साइंस की बारीकियों को समझा। उप निदेशक अरुण कुमार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्रों को केस स्टडी और जांच प्रक्रियाओं की जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न केस स्टडी के उदाहरण प्रस्तुत करते हुए वैज्ञानिक जांच के महत्व को सरल और रोचक तरीके से समझाया। खंड शिक्षा अधिकारी अजय विक्रम सिंह और बेसिक शिक्षा विभाग के एसआरजी सुभाष रंजन दुबे ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्रों को उत्साहित करने और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए उन्हें राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की टी-शर्ट और एक किट प्रदान की गई। किट में राइटिंग पैड, पानी की बोतल, पेन, पेंसिल, और अन्य सामग्री शामिल थी। इस शैक्षिक भ्रमण से छात्रों को फॉरेंसिक साइंस और वैज्ञानिक दृष्टिकोण की उपयोगिता को करीब से जानने का अवसर मिला। छात्रों ने इसे एक प्रेरणादायक अनुभव बताते हुए विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने की इच्छा व्यक्त की। कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों और अधिकारियों ने इसे बच्चों के समग्र विकास के लिए अत्यंत उपयोगी पहल बताया। इस मौके विज्ञान एआरपी ओमनारायण दुबे ने केस स्टडी व अन्य वैज्ञानिक उपकरणों के बारे में बच्चों को अवगत कराया। इस मौके पर विज्ञान अध्यापक अतुल मिश्र, सत्यम दुबे, राकेश कुमार, ब्रजेन्द् बाबू, विकास सक्सेना, शलभ, नेहा सिंह उपस्थित रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *