*सराफा व्यापारी की दुकान से साढ़े सात लाख के जेवर चोरी*

*अयाना,औरैया।* थाना क्षेत्र के सेंगनपुर में सोमवार रात को चोर सराफा व्यापारी की दुकान से तिजोरी सहित साढ़े सात लाख रुपए के जेवर चोरी कर ले गयें। दुकान खोलने आए व्यापारी ने घटना की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की है।

पटेल नगर बाबरपुर निवासी मणिकांत वर्मा ने बताया कि वह छह साल से सेंगनपुर में शेरगढ़ निवासी नरेंद्र सिंह की दुकान में सराफा का काम करता है। सहालग के चलते दुकान पर सोने चांदी के आभूषण रखे हुए थे। मंगलवार सुबह जब वह दुकान पर आए तो उन्हें शटर के ताले गायब मिले और लॉक के कुंडे टेढ़े थे। इसपर उन्होंने शटर खोलकर अंदर देखा तो दुकान में रखी डेढ़ क्विंटल वजन की तिजोरी गायब थी। बताया कि दुकान में ग्राहकों के जेवरात सहित साढ़े सात लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात, उधारी व व्यापारियों के रजिस्टर रखे हुए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर छानबीन की इस दौरान उन्हें दुकान के पास में मौजूद नरेंद्र सिंह के ही खाली प्लॉट में उगी झाड़ियों के बीच में ताले व अलमारी पड़ी मिली। जिसमें सिर्फ रजिस्ट पड़े हैं। पुलिस ने व्यापारी व आसपास के लोगों से भी पूंछताछ की है। साथ ही आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले। प्रभारी थानाध्यक्ष नसीरुद्दीन ने बताया कि घटना संदिग्ध है। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *