*आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण में शिक्षकों ने सीखे विद्यालय को सुसज्जित करने के गुर*

*अजीतमल,औरैया।* जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अजीतमल औरैया में तीन दिवसीय आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण के अंतिम बैच के दूसरे दिन योग और विद्यालय में सुसज्जित पुस्तकालय के बारे में संदर्भदाताओं द्वारा विस्तार से चर्चा की।

प्रशिक्षण के दौरान उप शिक्षा निदेशक गंगा सिंह राजपूत ने कहा कि जो कुछ प्रशिक्षण में बताया जाता है उसका सदुपयोग शिक्षक अपने अपने विद्यालय में जाकर जरूर करें, जिससे अधिक से अधिक बच्चें लाभान्वित हो सकें। प्रशिक्षण के संदर्भदता प्रवक्ता दीन मोहम्मद ने विद्यालय में नियमित सुबह के समय प्रार्थना सभा, योग, पीटी आदि पर कराए जाने वाले लाभ से शिक्षकों को अवगत कराया, इसके अलावा संदर्भदाता प्रवक्ता निधि अवस्थी ने “पोषण शक्ति निर्माण” यानी विद्यालय में बच्चों को परोसे जाने वाले मध्याह्न भोजन के बारे में विस्तार से चर्चा की। अंत में संदर्भदता प्रतिभा राजपूत ने विद्यालय में एक सुसज्जित पुस्तकालय कैसा हो, “बाला” आदि के बारे में प्रशिक्षण में प्रतिभागियों से विस्तार से चर्चा की।प्रशिक्षण प्रभारी विनय कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण का अंतिम बैच का द्वितीय दिवस है, जिसमें जिले के तीन ब्लॉक औरैया, अजीतमल और भाग्यनगर के कुल 83 शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। वही बुधवार को अधिकांश विद्यालयों में “एनएएस” राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण परीक्षा आयोजित होनी है, इसलिए अंतिम दिवस का प्रशिक्षण बुधवार को न होकर गुरुवार को सम्पन्न कराया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *