सार्टसर्किट से घर में लगी आग, पांच बकरियां समेेत गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक*

*अजीतमल,औरैया।* तहसील क्षेत्र के ग्राम बडेरा में एक घर में बधी पॉच बकरिया व ग्रहस्थी का सामना उस समय जलकर खाक हो गया जह परिवारीजन सभी एक शादी समारोह में शामिल होने गये हुए थे। सुबह आकर के देखा तो जानकारी हुुई।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बड़ैरा निवासी प्रदीप सिंह पुत्र स्व0 चन्द्रप्रकाश बाल्मीक का मकान गांव के बाहर बना हुआ है। जहां पर वह अपने परिवार के साथ रहता है। सोमवार की शाम वह अपने घर में ताला लगाकर रिस्तेदारी में आयोजित एक शादी कार्यक्रम में परिवार के साथ शामिल होने गया था। आज मंगलवार को जब वह सुबह अपने परिवार के साथ लौटा तो उसने देखा कि घर के अन्दर से धुआं उठ रहा है। जब उसने घर खोलकर देखा तो घर में आग ने कहर वरपा रखा था जिसे देखकर वह दंग रहा है। रात्रि के किसी समय लगी बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने घर में बंधी 5 बकरियों सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक कर दिया। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने आग लगने से हुए नुकसान का आंकलन किया। इस सम्बन्ध में तहसीलदार जितेश वर्मा ने बताया कि ग्राम बडैरा में एक मकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी, लेखपाल को भेजकर निरीक्षक कराया गया है। रिपोर्ट तैयार कर भेजी जा रही है, जो भी मुआवजा बनेगा पीड़ित को दिलाया जायेगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *