*रात में किशोरी का अपहरण कर किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज*

*- एक गांव में बने कमरे में किया दुष्कर्म*
*- थाना पुलिस ने कई मामलों दर्ज किया मुकदमा*
*अछल्दा,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव में सत्रह वर्षीय किशोरी को दो आरोपियों ने मकान के दरवाजे पर कुंडी खुलवाकर रात में उसका मुंह दाबकर घर से जबर्दस्ती वाइक से ले गए कमरा में बंद कर उसके साथ जबजस्ती किया।गांव में शोर शराबा होने पर आरोपी किशोरी और वाइक को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराते हुए सोमवार को मजिस्ट्रेट के पास भेजा गया है।
पीड़ित पिता ने मुकदमा दर्ज कराया कि 29 नवंबर की रात पत्नी बच्चों के साथ नीचे कमरा में दूसरी मंजिल पर कमरा में सो रहा था।रात 11:30 बजे मकान के दरवाजा की कुंडी बजने पर किशोरी ने गेट खोलते ही गांव बकौआ निवासी छोटे पुत्र महेंद्र सिंह ने बेटी का मुंह दाबकर जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर दोस्त दीपू के साथ अपहरण करके घर ले गया कमरा में बंद कर दुष्कर्म किया। रात साढ़े बारह बजे करीब किशोरी की माँ जागी तो बेटी को गायब देख पति को जगाकर बताया। बेटी साथ में फोन लिए थी पिता के फोन करने पर उसने बताया तो छोटे ने धमकी देकर कहा कि मैं ले आया हूँ। आसपास के ग्रामीण जब पता लगा रहे थे उसी दौरान किशोरी और वाइक को छोड़कर भाग गया। थानाध्यक्ष संत प्रकाश सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर छोटे के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किशोरी का मेडिकल परीक्षण रविवार को करा दिया गया।न्यायालय मजिस्ट्रेट के समक्ष ब्यान दर्ज करने को भेज दिया गया है।