*अवैध कब्जा धारा के खिलाफ कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग*

*औरैया।* जनपद औरैया के नगर क्षेत्र औरैया में अवैध कब्जे को लेकर एसपी डीएम थाना अध्यक्ष मुख्यमंत्री शिकायत को शिकायत की जा चुकी है किराएदार जबरन दुकान पर कब्जा किया है करीब 7 वर्ष से वह किराया भी नहीं दे रहा है। मेरे पति स्वर्गीय रामआसरे की मृत्यु 2017 में हो गई थी। किराएदार पंकज पुत्र शिवरतन लगातार स्वयं व अपने गुरुगों के द्वारा जान माल की धमकी दे रहा है। मेरा परिवार दहशत में है, कभी भी कोई घटना दुर्घटना हो सकती है। .प्रार्थनी पूनम देवी पति स्वर्गीय रामआसरे निवासी गोविंद नगर दिबियापुर रोड द्विवेदी गेस्ट हाउस के पास की है। बताया अभी तक किराएदार के ऊपर किसी तरीके कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लगातार धमकियां मिल रही है गाली-गलौज की जा रही है। मेरा मकान जर्जर हो चुका है। कभी भी गिर सकता है। मैं उसको तुड़वाना चाह रही हूं। किराएदार करीब 7 वर्षों से किराया भी नहीं दे रहा है उसे इस बात से अवगत करा दिया गया है कि दुकान खाली कर दें मैं अपने स्तर से घर मकान की व्यवस्था देखूंगी उन्होंने बताया मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का आदेश है कि प्रदेश में किसी तरीके का अवैध कब्जे ना हो इसी कड़ी में मेरी दुकान पर अवैध कब्जा से कब्जा मुक्त करा कर मुझे न्याय दिलाने का कार्य किया जाए जिससे मुख्यमंत्री के आदेशों का उल्लंघन ना हो इसी संबंध में आज विधायक का गुड़िया कठेरिया को भी प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया गुड़िया कठेरिया विधायक ने डीएम को फोन कर अवगत कराया पीड़ित को न्याय दिलाकर कब्जा मुक्त कराया जाए अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए प्रार्थना प्रार्थना पत्र मेंअपने व अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा की मांग करते हुए कहा मेरी दुकान खाली कराकर न्याय दिलाने का कार्य करें जिससे समाज को अच्छा संदेश मिल सकें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *