*सरकारी नान जेo डीo की भूमि से अवैध कब्जा हटाने को लेकर जिलाधिकारी से लगाई गुहार*

नगर के मुहल्ला बाबा पुर्वा नई बस्ती में बना तालाब सार्वजनिक है। जिसमें जाति विशेष के लोगों ने कब्रिस्तान बताकर अवैध कब्जा किया जा रहा है। वहीं उसी तालाब से सटी हरिजन बस्ती गाटा संख्या1452,बसी है।जिस तालाब पर दबंग लोग कब्जा कर रहे उसकी गाटा संख्या 1444,1448,1449, है। बीते 21-11-2024 को जेसीबी चलाकर अवैध कब्जा करने हेतु निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है जिसमें सीमेंट के कई कालम तथा पिलर खड़े कर दिए गए हैं। जिससे भगवान शिव जी का चबूतरा भी था वह जेसीबी मशीन चलाकर उखाड़कर तोड़ दिया गया है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया नगर पंचायत अध्यक्ष की मिलीभगत से अवैध कब्जा कराया जा रहा है। वहीं स्थानीय लोग ने बताया लेखपाल सही पैमाईश नहीं कर रहे हैं। जिससे कारण विवाद की संभावना बनी रहती है। जिससे स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। तहरीर देने में जगदीश कोरी,अनुज कोरी,विशाल कोरी,राजू, राहुल यादव,पंकज कोरी,अनुज कुमार कोबिन्द मौजूद रहे।