*पुलिस ने शातिर चोर को पकड़कर चोरी का किया खुलासा*

फफूंद।औरैया
सोमवार को थाना फफूंद पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड़कर चोरी का खुलासा किया है। बताते चलें बीते दिनों तीन अक्टूबर को नगर के प्राथमिक विद्यालय कटरा मनेपुर में प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीलम देवी ने फफूंद थाना में लिखित तहरीर दी थी।एक अक्टूबर की रात्रि को विद्यालय में स्मार्ट क्लास से संबंधित उपकरण चोरी कर लिए गए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। तभी से फफूंद पुलिस ने चोर की तलाश में मुखबिर लगा दिए थे।तभी बीती रात्रि के 2.20 पर मुखबिर की सूचना पर कलाम पुत्र हबीब निवासी मुहल्ला मेवातियान फफूंद को मुरादगंज तिराहे के समीप पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उपरोक्त अपराधी कहीं भागने के प्रयास में था। पुलिस ने तत्परिता दिखाते हुए उसको पकड़कर जामा तलाशी ली। जिसके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी का एक एल जी का एल ई डी टीबी,तथा एक 315 बोर अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।जिसको लेकर अभियुक्त ने चोरी व अवैध तमंचा को रखना स्वीकार किया है। वहीं थाना प्रभारी गंगा दास गौतम ने बताया है। अभियुक्त की अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।