*अयाना,औरैया।* ग्राम पंचायत अयाना के सफाई कर्मी सोनी चंद्र ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि ग्राम पंचायत का कूड़ा आरआरसी सेंटर तक पहुंचाने के लिए एक इलेक्टि्रक वाहन लगा है। रविवार शाम को वह पानी की टंकी के पास बने आरआरसी सेंटर में वाहन खड़ा करके आया था। सोमवार सुबह जब वह क्षेत्र से कूड़ा उठाने के लिए वाहन लेने पहुंचा तो आरआरसी सेंटर के मेनगेट का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा वाहन की चारों बैट्री गायब थीं। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।