*संवेदना ग्रुप ने वृद्ध महिलाओं को वितरित की साड़ियाँ*

*एक सैकड़ा महिलाओं को मिली साड़ियां*

*कार्यक्रम में 10 लोगों ने ली संस्था की मासिक सदस्यता*

*औरैया।* जिले की प्रमुख समाजसेवी संस्था संवेदना ग्रुप द्वारा रविवार को संवेदना कार्यालय पर वृद्ध एवं जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियों का वितरण किया गया। संस्था के सदस्यों ने पहले तो वितरण हेतु पात्रों का चयन किया तत्पश्चात भाँति-भाँति की रंग व डिज़ाइन की साड़ियों को व्यवस्थित कर उनको पात्रों की सूची बनाकर वितरित किया गया। .इस कार्य में संस्था द्वारा लगभग 101 साड़ियों की व्यवस्था की गयी, जिसमें संस्था के सदस्यों द्वारा 60 साड़ी, आचार्य आशुतोष अवस्थी द्वारा 21 साड़ी, पंडित आनंद तिवारी द्वारा 15 साड़ी एवं रीमा विश्नोई पत्नी अनूप विश्नोई द्वारा 5 साड़ियों का सहयोग किया गया। वितरण से पूर्व 10 नये सदस्यों ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की और सम्मानित किया गया। सदस्यता लेने वालों में प्रमुख रूप से सौरभ कुमार, जगत नारायण वर्मा, अलोक गुप्ता, पुष्पा गुप्ता, ब्रजेश सेंगर, अरुण गुप्ता, कुंवर सिंह चौहान, विकास शर्मा, विनय पाण्डेय, दिनकर प्रताप सिंह चौहान आदि लोग रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सौरभ भूषण शर्मा उपस्थित रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कैप्टन कृपाल सिंह एवं समाजसेविका आशा गुप्ता उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में उपस्थित संरक्षक दिनेश गुप्ता एवं डॉo एस एस एस परिहार के कुशल मार्गदर्शन, संस्था की कार्यसमिति सदस्य सूबेदार मेजर गिरेंद्र सिंह परिहार के कुशल संयोजन एवं कार्यकारिणी के सभी सदस्य आर एन मिश्रा, अनूप सक्सेना, नीरज विश्नोई, अनुज गुप्ता, किशन गहोई, प्रवीण पाल, शिवम् गुप्ता, राघव वर्मा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चंद्रभान सिंह, विजय तोमर सभासद, विनोद यादव सभासद, सुरेश राठौर, आर. एन. मिश्रा, मानस कालरा, स्वतंत्र अग्रवाल, कैप्टन जगपाल सिंह, कैप्टन कृपाल सिंह,राजो गुप्ता, मोहिनी गुप्ता, राधा पोरवाल, लक्ष्मी विश्नोई, गुड्डू चौहान, राकेश गुप्ता, लाल जी गुप्ता, डॉo प्रभन्जन शुक्ला, जीतेन्द्र तोमर, राजकुमार सिंह राम नरेश फ़ौजी, दीपक सोनी, सीता दीदी, आनंद भदौरिया, सुरेश सिंह सेंगर, आमोद पांडेय, अंकित मिश्रा, शिवेंद्र सिंह सभासद, इदरीश मंसूरी, मुलायम प्रधान, दीपांशु पोरवाल ( गोलू ) आदि लोग उपस्थित रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *