*निःशुल्क वस्त्र बैंक का शुभारंभ 15 दिसंबर को*
*औरैया।* एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया की आवश्यक बैठक आवास विकास स्थित वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई पार्क में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बैंक से सेवानिवृत्त तेज बहादुर वर्मा ने की। बैठक में सर्द ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले व जरूरतमंद लोगों के लिए समिति द्वारा नेकी की दीवार नामक निःशुल्क वस्त्र बैंक के संचालक पर विचार विमर्श किया गया। .बैठक में समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी दिनांक 15 दिसंबर रविवार को प्रातः 10 बजे अटल आश्रय गृह में निःशुल्क वस्त्र बैंक प्रारंभ होगा, समिति के सदस्यों ने नगर वासियों से अपने अनुपयोगी स्वच्छ साफ-सुथरे वस्त्रों, ऊनी कोट, जैकेट, टोपा, मफलर, लोई, रजाई, कंबल, मोजा, दस्ताने, जूता आदि सामग्री अटल आश्रय गृह में संचालित निःशुल्क वस्त्र बैंक में दान कर जरूरतमंद व बेसहारा लोगों की मदद का हिस्सा बनकर यथासंभव सहयोग करने की अपील की हैं। वस्त्रों के आदान-प्रदान से संबंधित जानकारी के लिए मो.नंबर-925814 7505 पर संपर्क किया जा सकता है। “आओ हम सब मिलकर जनहित की मुहिम” में हाथ बढ़ाकर सहयोग करें, बैठक के अंतर्गत समिति के नए अध्यक्ष व दसवें वार्षिक स्थापना दिवस-2025 पर विचार विमर्श किया गया, समिति के नये अध्यक्ष पद के लिए मनीष पुरवार (हीरु) ने समाजसेवी राजीव पोरवाल (रानू) के नाम का प्रस्ताव दिया, जिस पर डॉ. एस.एस. परिहार व बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सहमति प्रदान की। समिति के संस्थापक ने बताया कि संस्था के नए अध्यक्ष की शपथ व वार्षिक सम्पूर्ण आय-व्यय के साथ स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह दिनांक 5 जनवरी नववर्ष- 2025 को पोरवाल धर्मशाला होमगंज में धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से डॉ. एस.एस परिहार, राकेश गुप्ता (बैंक वाले), मनीष पुरवार (हीरु), देवमुनि पोरवाल, सुनील अवस्थी, संजय अग्रवाल, सभासद विनोद यादव (कल्लू), राजीव पोरवाल (रानू), संतोष कुशवाहा, आशीष अग्रवाल, मुकेश शर्मा, भाजपा नेता दीपक सोनी, संजय पोरवाल, संदीप श्रीवास्तव, हिमांशु दुबे, सतीश चंद्र आदि सदस्य मौजूद रहें।