*बी बी एस स्मृति विद्यापीठ की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर किया नाम रोशन*

*औरैया।* भारत विकास परिषद पांचाल प्रान्त द्वारा गुरसहायगंज, कन्नौज में प्रान्त स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता का रविवार को आयोजन किया गया जिसमें औरैया, कन्नौज, गुरसहायगंज, फरुखाबाद, भरथना एव जसवंतनगर की 8 टीमों ने भाग लिया। इसी तरह जूनियर वर्ग में 6 टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति के रूप में पधारे कन्नौज तहसील के तहसीलदार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भारत विकास परिषद संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत इस प्रतियोगिता का आयोजन पूरे राष्ट्र में करती है। . यह प्रतियोगिता चार चरणों मे पूर्ण होती है। प्रथम शाखा स्तर, द्वितीय प्रान्त स्तर, तृतीय रीजन स्तर एव चतुर्थ राष्ट्र स्तर। रविवार को प्रान्त स्तरीय द्वितीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमे बी बी एस स्मृति विद्यापीठ की टीम दिव्यांसी धनगर कक्षा 11 एव हबीबा जैदी कक्षा 11 की छात्रओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गुरुसहाय गंज की टीम ने द्वितीय स्थान एव भरथना की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। अब यह टीम 21 एव 22 दिसम्बर 2024 को रीजन स्तर की प्रतियोगिता जो कि इटावा में होगी,उसमे भाग लेंगी। रीजन स्तर की प्रतियोगिता में पांचाल प्रान्त, बुन्देलखण्ड प्रान्त, ब्रह्ममावर्त प्रान्त, काशी प्रान्त, प्रयाग प्रान्त, गोरक्ष प्रान्त एव नीमष प्रान्त की टीमें भाग लेंगी। इस जीत पर प्रांतीय संरक्षक अशोक त्रिपाठी, प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर रमेश शुक्ला, शाखा अध्यक्ष पी एन मिश्रा, सचिव गोपाल जी वर्मा, जिला समन्वयक डॉक्टर एस एस एस परिहार एव औरैया शाखा के सभी सदस्यों ने टीम को बधाई दी एव प्रान्त में औरैया की टीम के प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *