युवक का ढाक के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला शव*

*परिजनों में मचा कोहराम पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा*
*बिधूना,औरैया।* खानजहांपुर चिरकुआ गांव के समीप एक युवक का शव ढाक के पेड़ पर मफलर के सहारे फांसी के फंदे पर लटकता मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वही इस घटना से मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया गया है कि युवक रात लगभग 10 बजे घर से अपनी वैगनआर कार लेकर निकला था साथ ही घटना स्थल के समीप उसकी कार भी खड़ी मिल गई है। .प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खानजहांपुर चिरकुआ निवासी लगभग 22 वर्षीय मंथन मिश्रा पुत्र शिव शंकर मिश्रा शनिवार की रात लगभग 10 बजे अपनी कार लेकर घर से निकले थे। रविवार सुबह खेतों पर शौच क्रिया के लिए निकले लोगों ने गांव के समीप सड़क के किनारे स्थित एक ढांक के पेड़ पर मफलर के सहारे उसका शव फांसी के फंदे पर लटकता देखा। घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक युवक की वैगन आर कार भी समीप में खड़ी थी और उसमें चाबी भी लगी हुई थी साथ ही उसका मोबाइल भी उसकी जेब में पड़ा था। घटना की जानकारी मिलते ही बिधूना कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और मौका मुआयना करने के साथ मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में सीओ बिधूना भरत पासवान ने बताया है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।