*औरैया।* पीबीआरपी अकादमी में समय-समय पर बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शिक्षित करने का प्रयास किया जाता है। इसी के तहत शनिवार को स्कूल में ब्लू कलर डे सेलिब्रेट किया गया। इस दौरान बच्चे नीले रंग के कपड़े पहन स्कूल पहुंचे व नीले रंग के खिलौने आदि का भी खूब लुफ्त उठाया और नीले रंग की पहचान करना सीखा। .विद्यालय परिसर को ब्लू कलर के गुब्बारों और हाथ से क्राफ्ट बनाकर सजाया गया। विद्यालय के अध्यापक भी ब्लू रंग के कपड़ों में दिखे। इस बीच ब्लू कलर डे से संबंधित एक्टिविटीज भी हुईं।विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर दिनेश पांडे ने बताया कि इस आयोजन का मकसद लर्न विद फन है और बच्चों के दिमाग में किसी कलर के प्रति उसकी अवधारणा को पूरी गहराई के साथ जगह दिलाना है। बच्चों ने ब्लू कलर की सामग्रियों का उपयोग कर तितली, व्हेल मछली,डॉल्फिन आदि बनाए।विद्यालय प्रधानाचार्य निवेश अग्रवाल ने बताया कि गतिविधियों के माध्यम से दी गई शिक्षा लंबे समय तक याद रहती है। उन्होंने कहा कि स्कूल का हमेशा प्रयास रहा है कि बच्चों को बिना किसी दबाव के ज्यादा से ज्यादा सिखाया जा सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में काजल, रोशनी, गीता, मुस्कान, प्रीति, ममता और नंदिनी आदि समस्त स्टाफ का योगदान रहा।