*बंबों में टेल तक पानी न पहुंचने से फसलें सूखकर हो रही बर्बाद*

*बिधूना,औरैया।* बिधूना तहसील क्षेत्र के अधिकांश बंबों में तेल तक पानी न पहुंचने से हजारों रुपए की लागत से उगाई गई किसानों की सैकड़ो एकड़ भूमि पर खड़ी फसलें सिंचाई के अभाव में सूख कर बर्बाद हो रही है वही रबी से संबंधित विभिन्न फसलों की बुवाई के लिए खेतों की पलेवा भी पिछड़ रही है जिससे किसानों की चिंता और बेचैनी काफी बढ़ी हुई है। समस्या से परेशान किसानों में शासन व सिंचाई विभाग के प्रति भारी आक्रोश भड़क रहा है। पीड़ित किसानों ने जल्द बंबों में टेल तक पानी न पहुंचाए जाने पर इसके खिलाफ आंदोलनात्मक कदम उठाने की भी चेतावनी दी है। .इन दिनों किसानों को लहसुन आलू सरसों मूंगफली सब्जी आदि की फसलों की सिंचाई व रबी समेत विभिन्न फसलों की बुवाई के लिए पानी की बड़े पैमाने पर आवश्यकता है किंतु इसके बावजूद बिधूना तहसील क्षेत्र के रतनपुर माइनर, बिकूपुर माइनर, कुदरकोट माइनर, सहसपुर माइनर, रूरुखुर्द माइनर, हरचंदापुर बैबाह माइनर, कैथावा माइनर, बदनपुर माइनर आदि बंबों में लंबे अर्से से एक बूंद भी पानी टेल तक नहीं पहुंचा है जिससे लगभग आधा सैकड़ा गांवों के किसानों की हजारों रुपए की लागत और मेहनत से उगाई गई उपरोक्त फसलें सिंचाई के अभाव में सूखकर बर्बाद हो रही है। बंबों में टेल तक पानी न पहुंचने से खेतों की पलेवा में व्यवधान उत्पन्न होने से रबी की फसल के साथ विभिन्न फसलों की बुवाई भी पिछड़ रही है। एक ओर खाद की किल्लत व आवारा जानवरों से फसलें बचा पाना किसानों के लिए काफी टेढ़ी खीर साबित हो रहा है वहीं दूसरी ओर सिंचाई की समस्या किसानों की फसलों पर कोढ़ में खाज बनी साबित हो रही है। किसानों की खरीफ की फसल पर तो सिंचाई का संकट मंडरा ही रहा है। आलम यह है कि सूखे पड़े बंबों को देख किसानों के दिलों की धड़कनें बढ़ीं हुई है। भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव, जिला प्रवक्ता डॉ धीरेंद्र सेंगर, अनिल कुमार सिंह सेंगर, दया कृष्ण नीटू यादव, शंकुर यादव एडवोकेट, भाकियू के ब्लॉक उपाध्यक्ष करन सिंह शाक्य, श्याम सुंदर शाक्य, राजपाल भदौरिया आदि क्षेत्रीय किसान नेताओं ने जल्द बंबों में टेल तक पानी पहुंचाए जाने की मांग करते हुए जल्द समस्या का समाधान न होने पर इसके खिलाफ आंदोलनात्मक कदम उठाने की भी चेतावनी दी है।