जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने नवजात शिशुओं को पोलियो प्रतिरक्षण दवा
चमोली । जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में रविवार को नवजात शिशुओं को पोलियो प्रतिरक्षण दवा पिलाकर पल्स पोलियों प्रतिरक्षण अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनूप कुमार डिमरी एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। पल्स पोलियो पिलाने के लिए जिले में 601 बूथों एवं 05 ट्रांजिट बूथों बनाये गये है, जिसमें शून्य से 05 वर्ष तक के 45193 नौनिहालों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य है।जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारियों को पोलिया अभियान को पूरी गंभीरता से संचालित करने के निर्देश दिये। कहा कि पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तहत जिले के शून्य से 05 साल तक के सभी नौनिहालों को पोलियों ड्राॅप पिलायी जाय। किसी भी हाल में कोई भी बच्चा पोलिया प्रतिरक्षण दवा लेने से वंचित न रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष अभियान के दिन अगर कोई बच्चा दवा पीने से वंचित रह जाता है तो उसको घर-घर जाने वाली टीम दवा अवश्य पिलाये। जिलाधिकारी ने स्वयं अपने बच्चे को भी पोलिया बूथ पर ले जाकर दवा पिलायी। उन्होंने जिले के समस्त नागरिकों से भी अपने नौनिहालों को पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलिया खुराक पिलाने की अपील की है, ताकि कोई भी नौनिहाल पोलिया ड्राॅप लेने से वंचित न रहे।