*ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने दिखाए प्रतिभा का जौहर*

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बेसिक के अतिरिक्त सहायता प्राप्त में पंजीकृत दिव्यांग बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के साथ खेल में प्रोत्साहन करने के लिए समेकित शिक्षा योजना आयोजित की जाती है उसी योजना के तहत शनिवार को अजीतमल स्थिति कन्या विद्यालय में तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें ब्लॉक के एक दर्जन से अधिक विद्यालय के दिव्यांग बच्चों ने नींबू चम्मच दौड़, 50 मीटर दौड़, योगा, सुलेख, छूकर पहचानो,पेंटिंग जैसी प्रतियोगिता में दमखम दिखाते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वही इस मौके पर डायट प्राचार्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस डी एम एवं खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्य क्रम का संचालन मनीष मिश्रा ने किया।इस मौके पर जिला समन्वयक समेकित शिक्षा कुलदीप सचान विनीत पाठक, महेंद्र पाल, महेश शर्मा, विशाल कुमार, नरेंद्र कुमार, अतुल कुमार, आदि लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।