हाईमास्ट लाइट बनी शोपीस चौराहों पर अंधेरा*
जनपद औरैया के नगर पंचायत अटसू में चौराहे पर लगी हाई मास्क लाइट सहित अन्य जगहों पर लगी लाइट शो पीस बनी हुई है और रात्रि में लोग अंधेरे में निकलने को मजबूर हैं।
नगर पंचायत अटसू में चौराहे पर लगी हाई मास्क लाइटें जनता का मुंह चिड़ा रही हैं। सभासदों ने हाईमास्क लाइट सहित नगर की 80 प्रतिशत लाइट रात्रि में न जलने का आरोप लगाया हे वही नवीनगर सभासद प्रतिनिधि सुमित नारायण कुशवाहा ने आरोप लगाया कि इस कार्यकाल से पहले जो हाई मास्क लाइटें लगी थीं वो भी चालू नहीं हैं। जबकि अटसू मुख्य चौराहे पर अभी अक्टूबर माह में लगवाई गई हाई मास्क लाईट भी पिछले कई दिनों से नहीं जल रही है।इस संबंध में अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत अटसू विकास कुमार ने बताया कि सभी लाइटें जल रही हैं। चौराहे पर लगी हाईमास्क लाइट को दुकानदारों ने कीड़े आने की वजह से बंद करवा दी थी, फिर भी देखते हैं। अगर कोई लाइट खराब होगी तो सही करवा कर नगर को प्रकाश उपलब्ध कराया जाएगा।