फार्मासिस्ट के सेवानिवृत होने पर हुआ विदाई समारोह का आयोजन*
*सहायल,औरैया।*
कस्बा सहायल के ही रहने वाले वेटनरी फार्मासिस्ट राजकुमार का बड़ी धूमधाम व माल्यार्पण कर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आयोजन डॉ हृदेश कुमार ने किया। जिसमें राजकुमार की माताजी व पत्नी और छोटा भाई (ब्लॉक प्रमुख फिरोजाबाद) व जिले से आये डॉक्टरों ने राजकुमार का माल्यार्पण व मिठाई खिलाकर विदाई दी। जिसमें जनपद से आये हुए डॉ हृदेश कुमार पशु चिकित्सकारी सहार, डॉ अनिरुद्ध पशु चिकित्सकारी दिबियापुर, डॉ बृज भूषण पशु चिकित्सा अधिकारी भाग्य नगर, डॉ मीना कुमारी चिकित्सा अधिकारी भोगांव, डॉ रिचा राठौर पशु चिकित्सा अधिकारी सहायल व जनपद के ही वेटनरी फार्मासिस्ट एवं पशु प्रसार अधिकारी, पैरावेट, पशु सहायक एवं क्षेत्र की जनता मौजूद रही।