अछल्दा में 25 लाख रुपए की लागत से बनेगा शमशानघाट*
कस्बा के मोहल्ला नेविलगंज में अहनेया नदी किनारे शवों के अंतिम संस्कार हेतु नया शमशानघाट बनाने की योजना तैयार की गई थी उस ओर शासन स्तर से मोहर लगकर निर्माण के लिए 25 लाख की धनराशि नगर पंचायत के खाते में स्वीकृति करके भेज दी गई हैं।
अभी तक अहनैया नदी तट पर शमशानघाट न होने की कस्बें के लोग वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे। नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे रिंटू ने पिछली वर्ष बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास करके शासन को भेजा गया था। बारिश के समय कस्बा के लोगों को शव का अंतिम संस्कार करने में दिक्कतें उठानी पड रही थी। नगर पंचायत की मांग पर शासन स्तर से जनहित के लिए शमशानघाट बनाने के लिए 25 लाख की धनराशि स्वीकृति कर भेज दी गई। ईओ विकास कुमार ने बताया कि शासन से नगर पंचायत के खाते में 25 लाख रुपये शमशान घाट का आ चुका है निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।