*बुलडोजर से हटवाया गया अस्थाई अतिक्रमण*
पूर्व निधार्रित सूचना के तहत नगर पंचायत की तरफ से शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चार घन्टे तक कस्बा के प्रमुख मार्गों पर चलाया गया।बुलडोजर से टीन शेड हटाकर चबूतरा तोड़ दिए गयें। नायब तहसीलदार अशोक कुमार, अधिशाषी अधिकारी विकाश कुमार, नगर पंचायत कर्मचारियों और थाना कस्बा प्रभारी अनिलेश कुमार फोर्स के साथ नगर पंचायत में बातचीत होने बाद अधिकारी बुलडोजर लेकर नहर बाजार में पहुँचकर अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया। नहर बाजार से अभियान लोहा मंडी, सरांय बाजार, हरींगज, फफूंद रोड़, ब्लाक चौराहा होता हुआ स्टेशन बाजार पहुँचा वहाँ नाली के बाहर टीन शेड हटाने के चलते व कुछ लोगों का सामान फुटपाथ पर हटाने को लेकर ईओ से काफी नोक- झोंक हुई। वहां हालांकि अधिकाशं दुकानदारों ने नाली के ऊपर से स्वयं ही टीन शेड उतार लिए थे। मानक नाली से लिया गया। सड़क के फुटपाथों और नाला नालियों से अतिक्रमण कर रखा था उन्हें खाली करा दिया। कुछ दुकानदारों ने स्वयं ही पक्कें चबूतरा हटाने की 24 घन्टे की मोहलत मांगी।ईओ विकास कुमार ने बताया कि अतिक्रमण अभियान हर माह चलाया जाएगा।