*औरैया।* उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद द्वारा 13 सूत्रीय प्रमुख मांगों एवं स्थानीय समस्याओं लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन 5 दिसंबर को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ककोर में आयोजित किया जाएगा। जिसमे प्रमुख मांगे तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण व वेतन भुगतान से संबंधित प्रक्रिया में अन्य जनपदों की भांति तेजी लायी जाये एवं द एरियर के लिए शेष विद्यालयों का भुगतान उपलब्ध ग्रांट के माध्यम से तत्काल सुनिश्चित कराया जाये, वेतन भुगतान समय से महीने के प्रथम सप्ताह में सुनिश्चित कराया जाये, संस्कृत महाविद्यालय के शिक्षकों का वेतन भुगतान सुनिश्चित कराया जाये आदि मांगे उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी को भी एक ज्ञापन भेजा जाएगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा ने दी।