*बिधूना पुलिस ने रात्रि 10 बजे होटल ढाबे बंद करने का जारी किया फरमान*

*9:30 बजे के बाद ढाबों पर खाना न मिलने से लोग परेशान वहीं ढाबे वालों का धंधा चौपट*

*बिधूना,औरैया।* बिधूना पुलिस द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत यूं तो होटल ढाबों को रात्रि 10 बजे बंद करने का फरमान तो जारी कर दिया गया है लेकिन पुलिस के इस फरमान से रात 9:30 बजे के बाद जरूरतमंद लोगों को होटल ढाबों पर भोजन न मिल पाने से भारी परेशानी उठानी पड़ रही है, वहीं होटल ढाबें संचालकों का धंधा भी चौपट होने से वह बेहद परेशान है। .हालांकि क्षेत्रीय बुद्धिजीवियों का कहना है कि होटल ढाबों पर रात्रि के समय पुलिस को शराब आदि नशीले पदार्थों का सेवन किसी भी कीमत पर न होने देने का तो फरमान जारी करना चाहिए और आकस्मिक छापे डालकर नियम तोड़ने वालों के साथ कार्रवाई भी करनी चाहिए लेकिन 11 बजे तक खाना खाने पर निबंध लगाना न्यायोचित नहीं माना जा सकता है। बिधूना पुलिस द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत रात्रि 10 बजे होटल ढाबे बंद करने का फरमान तो जारी कर दिया गया है लेकिन पुलिस का यह फरमान होटल ढाबों पर खाना खाने वाले जरूरतमंदों पर भारी पड़ता नजर आ रहा है क्योंकि पुलिस के इस जारी निर्देश के चलते रात्रि 9:30 के बाद होटल ढाबे वाले जरूरतमंदों को भोजन देने से साफ इंकार कर रहे हैं जिससे तमाम जरूरतमंदों को बिना भोजन के दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं वहीं होटल ढाबे संचालकों का धंधा भी चौपट हो रहा है। क्षेत्रीय बुद्धिजीवियों का कहना है कि पुलिस को चाहिए कि वह होटल ढाबों पर शराब आदि नशीले पदार्थों के सेवन पर प्रभावी प्रतिबंध जरूर लगाए लेकिन जरूरतमंदों को रात्रि 11 बजे तक होटल ढाबों पर भोजन कराए जाने से न रोकें। हालांकि इस संबंध में क्षेत्र के होटल ढाबे संचालकों के साथ क्षेत्रीय जागरूक लोगों द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से भी समस्या के निराकरण के लिए उनसे मिलकर गुहार लगाने का निर्णय लिया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *