फांसी के फंदे पर लटकता मिला महिला का शव परिजनों में मची खलबली*
*फफूंद,औरैया।* इटावा जनपद के थाना बसरेहर गांव खुडीसर हाल पता पंजाब के जिला फजीरका थाना अघोर के गांव पीर बाबा धानी निवासी वेद पाल ने आठ वर्ष पूर्व अपनी पुत्री मीनू देवी उम्र 30 वर्ष की शादी फफूंद थाना क्षेत्र के गांव भैसोल निवासी सोनू प्रजापति के साथ हुई थी। सोनू गुड़गांव दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। विगत 17 नवम्बर को वह नौकरी करने के लिए गुड़गांव दिल्ली में चला गया था। घर पर पत्नी मीनू व बच्चे सात वर्षीय उपासना, ऋषि पाँच वर्ष व देव ढाई वर्ष थे।
बीती रात्रि लगभग दस बजे घर के कमरे के ऊपर पंखा वाले कुंडा में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। बच्चों के देखने पर बच्चें रोते हुए पड़ोस में पहुंचे। चीख पुकार सुनकर आसपास के तमाम लोग एकत्रित हो गये, और जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के वाद पति व मायके वालों को सूचना दी तथा शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पति सोनू प्रजापति ने बताया कि सुबह लगभग 9 बजे उसकी पत्नी से बात हुई थी। कोई बात नही बताई। रात्रि में दस बजे लगभग हमारे पास पंजाब से एक फोन आया, जिसने कहा कि तुम्हारी पत्नी ने फांसी लगाली है, और फोन काट दिया। जिस पर उसने दोबारा उसका फोन लगाया। वह उठा नही। जब उसने पत्नी का फोन लगाया पत्नी का फोन भी नही उठा। गांव से उसके पास फिर फोन आया कि उसकी पत्नी ने फाँसी लगा ली है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि एक महिला ने सन्दिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाई है। पोस्टमार्टम के वाद पता लगेगा क्या कारण है।