स्कूली बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,*

*बिधूना,सहार,औरैया।* सहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत औरैया कन्नौज मार्ग पर सहार बम्बा के निकट बुधवार की सांय एक स्कूली बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की ठौर मौत हो गई। जबकि वाइक चालक उसका भतीजा घायल हो गया। बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था।
बुधवार को सायंकाल लगभग चार बजे दिबियापुर की ओर से तेज अनियंत्रित गति से आ रही स्कूली बस ने बेला की ओर से आ रही वाइक में टक्कर मार दी। जिससे वाइक सवार 32 वर्षीय निसार अली उर्फ चंदन पिता शौकीन अली निवासी अंडा अघारा थाना सहायल की ठौर मौत हो गई। मृतक अपने भतीजे लालू के साथ पीछे बैठे थे। वह भतीजे के साथ तालिग्राम कन्नौज मे किसी काम से गए थे और घर वापस लौट रहे थे।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सहार थाना प्रभारी अजय कुमार ने हालत को देखते हुए आकस्मिक सहायता एंबुलेंस द्वारा समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पूर्वा तरा ले गयें। जहां मौजूद डॉक्टर अभिचल पाण्डेय ने देखते ही उसे मृतक घोषित कर दिया। दुर्घटना की जानकारी होने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। जहां सभी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। निसार के दो लड़की व एक लड़का आयत 6 वर्ष, अलीना 4 वर्ष, लड़का अशद 6 माह है। थाना पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। जबकि चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।