तमंचा, जिंदा कारतूस व चोरी की बाइक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बोबी पुत्र शिवसिंह, निवासी नगरिया समायन, थाना ऐरवाकटरा, जनपद औरैया, उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और चोरी की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (यूपी 13 सी सी 8204) बरामद की। अभियुक्त के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। इनमें थाना बीट-2, गौतमबुद्ध नगर में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा थाना ऐरवाकटरा में विभिन्न धाराओं में व बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया, जबकि थाना बिधूना में भी मुकदमा धारा 317(2) बीएनएस और आर्म्स एक्ट शामिल हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक गंगासागर, हेड कांस्टेबल सिद्धार्थ शुक्ला, कांस्टेबल रवि कुमार और कांस्टेबल रामरूप शामिल रहे। अभियुक्त को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।