*पंचायत भवन में चोरी एक लाख का माल पार*

थाना क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत के पंचायत भवन के दरवाजे के ताले और सेंट्रल लॉक तोड़कर चोरों ने वहां रखा तमाम सामान चोरी कर लिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की पंचायत सहायक ने थाने में तहरीर दी है।
ब्लाक भाग्यनगर की ग्राम पंचायत फफूंद देहात का पंचायत भवन सराएं बिहारीदास गांव के पास बना हुआ है।बुधवार रात अज्ञात चोर बाउंड्रीवाल फांदकर अंदर घुस गए और मुख्य कमरे के ताले और सेंट्रल लॉक तोड़ कर वहां लगी 43 इंची एलईडी,सीपीयू,कैमरा रिकॉर्डिंग बॉक्स,प्रिंटर,टीवी इंजेक्टर बॉक्स,आयुष्मान कार्ड डिवाइस और अन्य सामान चोरी कर लिया ।सुबह शौचालय खोलने गई केयर टेकर ने पंचायत भवन का दरवाजा खुला देखा तब घटना की जानकारी हुई।जानकारी पर ग्राम प्रधान के पति सत्येंद्र बाबू,ग्राम पंचायत अधिकारी नंदराज सिंह भी पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी।कस्बा इंचार्ज संदीप जादौन मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की ग्राम पंचायत अधिकारी ने बताया कि एक लाख के लगभग का सामान चोरी हुआ है पंचायत सहायक प्रगति ने पुलिस को तहरीर दी है।
थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।