*ऑटो सवार लोगों ने युवक को मारपीट कर किया जख्मी*
*औरैया।* शहर के मोहल्ला नरायनपुर में सोमवार को अपराह्न ऑटो सवार अज्ञात लोगों ने एक युवक के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया। मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई है। पुलिस ने घायल युवक को इलाज एवं मेडिकल जांच के लिए स्थानीय जिला अस्पताल भेज दिया। . शहर के मोहल्ला नरायनपुर निवासी मोहित 18 वर्ष पुत्र रामबाबू राजपूत सोमवार को अपराह्न करीब 3:00 बजे कुछ अपने उपयोग का सामान लेने के लिए दिबियापुर रोड नरायनपुर चुंगी के पास स्थित दुकान पर जा रहा था। जैसे ही वह सड़क पर पहुंचा, उसी समय ऑटो सवार अज्ञात लोग उससे हूटिंग करते हुए गाली-गलौज करने लगे। गालियां देने का विरोध करने पर आरोपितों ने युवक को मारपीट करते हुए जख्मी कर दिया। युवक के सिर व हाथों में काफी चोटें आई हैं। इस आशय की शिकायत पीड़ित ने अपने पिता के साथ कोतवाली पहुंचकर की है। पुलिस ने जख्मी युवक को इलाज एवं मेडिकल जांच के लिए स्थानीय 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया। मोहित ने अस्पताल में अपनी जुबानी बताया कि वह सौदा लेने के लिए सड़क पर आया ही था तभी ऑटो सवार शहर के कंजड बस्ती के लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। अस्पताल में घायल युवक का इलाज एवं मेडिकल जांच की गई है।