बाइक से फिर टकराया बंदर बाइक सवार मां-बेटा गंभीर घायल,रेफर*

*-स्थानीय दिबियापुर रोड पुलिस चौकी के समीप हुई दुर्घटना* *औरैया।* स्थानीय दिबियापुर रोड पुलिस चौकी के समीप सोमवार को अपराह्न बाइक बंदर से टकरा गई जिससे बाइक सवार मां बेटा गंभीर रूप से घायल हो गयें। जबकि बाइक चालक को मामूली चोटे आई। दुर्घटना के घायलों को स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां से चिकित्सकों ने बालक को बाहर रेफर कर दिया। शहर में आए दिन बंदरों के कारण घटनाएं घटित होती रहती हैं। यहां तक की बंदरों के कारण मौतें भी हो चुकी हैं। बंदरों की बढ़ती संख्या से शहरवासी अत्याधिक भयभीत एवं चिंतित हैं। कल रविवार 24 नवंबर को भी बंदरों के कारण दो बाइक सवार लोग गंभीर घायल हुए थे। .जनपद कानपुर देहात थाना अमराहट क्षेत्र के ग्राम बिचौली निवासी तेजराम सोमवार को अपराह्न करीब 3 बजे अपनी 27 वर्षीय पत्नी गिरजा देवी एवं 5 वर्षीय पुत्र वेदांश के साथ बाइक द्वारा अपने गांव से औरैया जा रहे थे। जैसे ही बाइक शहर के दिबियापुर रोड स्थित नरायनपुर पुलिस चौकी के समीप पहुंची, उसी समय अचानक बंदर बाइक के सामने आ गया। जिससे बाइक बंदर से टकरा गया। बंदर टकराने से बाहर सड़क पर पलट गई बाइक पलटने से उसे पर सवार उपरोक्त मां बेटा गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि तेजराम को छुटपुट चोटें आई। दुर्घटना की घायलों को स्थानीय 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार की बात गंभीर घायल वेदांश सो सैया अस्पताल चिचोंली रेफर कर दिया। आपको बताते चलें कि बंदरों का आतंक एवं बढ़ती हुई संख्या से बेहद चिंतित हैं। यहां तक की कई लोग बंदरों के काटने व छत से गिरकर घायल हो चुके हैं। इतना ही नहीं कुछ लोगों की तो जान भी चली गई है। यदि बढ़ती हुई बंदरों की संख्या का संज्ञान नहीं लिया गया तो निकट भविष्य में स्थितियां बद से बद्तर होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *