जहां मिली सवारी वहीं रोक दी गाड़ी जिम्मेदार बने मौन*

*अवैध संचालित टैक्सी स्टैंडों पर भी नहीं लग रहा प्रतिबंध*

*बिधूना,औरैया।* बिधूना कस्बे में संबंधित अधिकारियों की उदासीनता के चलते यात्री वाहन संचालक बेखौफ होकर सरेआम यातायात नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। कस्बे में अवैध रूप से सड़कों पर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बने टैक्सी स्टैंडों व ई-रिक्शों पर कोई अंकुश नहीं लग रहा है। ऑटो ई रिक्शा वालों का आलम यह है कि जहां मिली सवारी वहीं रोक दी गाड़ी इसके बावजूद संबंधित जिम्मेदार बने अनाड़ी। . इन दिनों बिधूना नगर में जगह-जगह सड़कों पर भीड़भाड़ वाली जगहों में अवैध रूप से ऑटो टैक्सी ई-रिक्शा स्टैंड संचालित होते नजर आ रहे हैं हालांकि पिछले लगभग दो वर्ष पूर्व नगर में टैक्सी स्टैंड के लिए स्थान चयनित कर निर्धारित स्टैंडों से ऑटो का संचालन किए जाने की हिदायत दी गई थी किंतु इसके बावजूद नियम कानून को ठेंगा दिखाते हुए ऑटो टैक्सी व ई-रिक्शा संचालकों द्वारा मनमाने तरीके से अवैध रूप से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर स्टैंड बनाकर वाहनों का संचालन किया जा रहा है जिससे सड़कों चौराहों पर घंटों लोगों को जाम के झाम में फंसकर परेशान होना पड़ रहा है। सबसे दिलचस्प और गौरतलब बात तो यह है कि ऑटो टैक्सी ई-रिक्शा संचालकों की मनमानी का आलम यह है कि उन्हें बीच सड़क पर जहां मिली सवारी बस समझो वही रोक दी गाड़ी। वाहन संचालकों द्वारा सरेआम यातायात नियमों का उल्लंघन किए जाने के बावजूद इस पर अंकुश लगाने वाले अधिकारी इस ओर से अंजान बने हुए हैं जिससे सड़कों पर लग रहे जाम की समस्या से परेशान लोगों में संबंधित अधिकारियों लापरवाही के विरुद्ध भारी नाराजगी भड़क रही है। क्षेत्रीय बुद्धिजीवियों ने जल्द समस्या के निराकरण की शासन व जिला प्रशासन से मांग की है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *