*कंचौसी,औरैया।* दिबियापुर थाना क्षेत्र के ढिकियापुर ग्राम पंचायत के मजरा जोगी डेरा में सोमवार दोपहर 2 बजे के बाद चूल्हे पर खाना बनाने के दौरान छप्परपोश झोपड़ी में आग लग गई,जिससे हजारों का नुकसान हो गया। आग ने झोपड़ी को देखते ही राख कर दिया। झोपडी में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। .जोगी डेरा में मिर्चानाथ के दोनों पुत्र संजू नाथ और मनोज नाथ झोपड़ी डालकर कई वर्षों से रह रहे हैं। सोमवार को दोपहर मनोज की पत्नी ने झोपड़ी में रखे चूल्हे पर खाना पकाने के लिए आग जलाई और लकड़ी लेने चली गई उसके उसके जाते ही कुछ देर बाद झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते झोपड़ी आग की लपटों से पूरी तरह से घिर गई। कुछ ही देर में आग ने उसकी और संजू नाथ की झोपड़ी को राख में तब्दील कर दिया। झोपड़ी के पास खड़ी मनोज नाथ की साइकिल भी आग की चपेट में आ गई। लपटें देखकर आस पड़ोस के लोग दौड़ पड़े। घरों से बाल्टी लाकर पानी डालने के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया किया लेकिन लपटे तेज होने से आग पर काबू नहीं पा सकी ग्रामीणों ने इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।आग से दो कुंतल धान, दो कुंतल गेहूं, टीवी, कूलर, पंखा, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक अंगूठी और 1000 रूपये और घरेलू सामान जलकर राख हो गया। दोनों परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। आग की सूचना चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची गई थी। इस सम्बन्ध में लेखपाल राजशेखर ने बताया मौके मुआयना करके नुकसान की रिपोर्ट तहसील प्रशासन को दी जाएगी।