भारत विकास परिषद् ने किया अध्यापकों व छात्रों का सम्मान*

*औरैया।* सोमवार को बीबीएस स्मृति विद्यापीठ के अध्यापकों व छात्रों को भारत विकास परिषद् द्वारा सम्मानित किया। सर्वप्रथम विद्यालय के चेयरमैन, प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य व भारत विकास परिषद के सदस्यों ने सामूहिक रूप से भारत माता व माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। .जैसा कि सर्वविदित है कि भारत विकास परिषद् भारतीय संस्कृति व नैतिक मूल्यों का ज्ञान जन-जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं, इसी क्रम में परिषद् जनपद स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता व भारत जानो प्रतियोगिता विद्यालयों में आयोजित करती रहती हैं। इस वर्ष प्रतियोगिता में बीबीएस स्मृति विद्यापीठ के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। सोमवार उनके सम्मान में विशेष छात्र सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्रों व अध्यापकों ने समूह गान किया। तत्पश्चात प्रांतीय अध्यक्ष डा० रमेश चन्द्र शुक्ला व परिषद् के अन्य सदस्यों ने सामूहिक रूप से विद्यालय के प्रतिभावान छात्र आयुष कुमार व दिव्यांशी धनगर को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय के अध्यापक प्रसाद पांचाल व अध्यापिका प्रियंका पाल को उनके उत्कृष्ठ योगदान के लिए शाल, पटका ओढ़ाकर एवं शील्ड व प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के समापन पर परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष डा० रमेश चन्द्र शुक्ला ने परिषद की नीतियों पर प्रकाश डाला और कराये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। परिषद् के पदाधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी ने सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों को भविष्य में किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों का सेवन न करने की शपथ दिलाई।विद्यालय के चेयरमैन गौरव भूषण शर्मा ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा बच्चों को अपने नैतिक मूल्यों के पालन के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य श्रीमती रमणीक कौर ने सभी आगन्तुकों को धन्यवाद प्रेषित करते हुए उनके द्वारा भारतीय संस्कृति व् नैतिक मूल्यों को बचाने के लिए चलाये जा रहे देश व्यापीय अभियान की भूरि-भूरि प्रशंसा की। अंत में छात्र सभा में उपस्थित सभी छात्रों व अध्यापकों ने वन्दे मातरम गीत गाकर व भारत माता की जयघोष के नारे लगाए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *