अछल्दा पुलिस ने हत्या के प्रयास के तीन आरोपी दबोचे*

*तमंचे, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद,आपसी रंजिश में गोलीबारी का मामला*

*फोटो परिचय-पुलिस कस्टडी में पकड़े गये अभियुक्त*

*औरैया।* थाना अछल्दा और स्वाट व सर्विलांस टीम ने संयुक्त अभियान में हत्या के प्रयास के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन तमंचे, पांच कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक बजाज पल्सर मोटर साइकिल बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में की गई।
दिनांक 21 नवंबर 2024 को भुलईपुर निवासी रविन्द्र कुमार ने थाना अछल्दा में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, उनका भतीजा प्रांशू यादव अपने दोस्तों विवेक यादव और लक्की यादव के साथ मोटरसाइकिल से चिमकुनी गांव जा रहा था। रास्ते में, समय करीब दोपहर 1 बजे, रजनेश यादव, राहुल यादव, रोकी यादव और कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने पीछा करते हुए प्रांशू पर गोली चलाई। इस जानलेवा हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया। विवेचना के दौरान, आरोपियों का पता लगाते हुए 25 नवंबर 2024 को पुलिस ने छछूंद अंडर ब्रिज के पास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रजनेश यादव (25 वर्ष), निवासी गौतला, थाना अछल्दा; राहुल यादव (22 वर्ष), निवासी नगरा नरा (रामलाल), थाना अछल्दा; और सुखानी यादव (23 वर्ष), निवासी गौतला, थाना अछल्दा शामिल हैं।पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन तमंचे 315 बोर, पांच जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (नंबर यूपी 79 एसी 0556) बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास सामने आया है। रजनेश यादव पर दो, राहुल यादव पर आयुध अधिनियम के तहत दो, और सुखानी यादव पर दस मुकदमे पहले से दर्ज हैं। इन मामलों में गुंडा एक्ट, बलवा और शांति भंग जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। पुलिस ने हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत तीन नए मुकदमे दर्ज किए हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने प्रांशू यादव की हत्या के उद्देश्य से उस पर गोली चलाई थी। प्रारंभिक जांच में इस घटना को आपसी रंजिश का परिणाम माना जा रहा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *