*पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल*

पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजीत आर शंकर के निर्देशन में बिधूना क्षेत्राधिकारी भरत पासवान के पर्यवेक्षण में बेला थाना प्रभारी मुलेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ हेतु एक अभियान चलाया गया जिसमें मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया ।गिरफ्तार अभियुक्त –
अमन कुमार पुत्र प्रताप सिंह उम्र 22वर्ष निवासी अशोक नगर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज,
सरफराज अली पुत्र निसार अली उम्र 23 वर्ष पूर्वां चिराग थाना बेला जनपद औरैया गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया मै ही बकरी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। वहीं बेला थाना प्रभारी मुलेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 2 बकरियों को बरामद कर,विभिन्न धाराओं में गिरफ़्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरीक्षक थाना प्रभारी मुलेन्द्र सिंह चौहान , हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल सौरभ यादव, शिवकुमार सिंह व दिनेश चौधरी सहित आदि लोग मौजूद रहे।