*दूकान पर शराब पीने से मना करने पर दुकानदार व उनके पुत्रो से की मारपीट*

*पुलिस ने तत्परिता दिखाते एक युवक को दबोचा
*नगर के प्रमुख चौराहे पर हुई मारपीट की घटना को लेकर व्यापार मंडल के लोगों में आक्रोश*
*दुकान का सामान भी फेंका पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा*
*फ़ोटो-तोड़ फोड़ के बाद दुकान का नजारा*
*फफूंद,औरैया।* नगर के अछल्दा चौराह पर नाश्ता व चाट की दुकान किये एक विक्रेता का रविवार रात कुछ युवकों को शराब पीने से मना करना भारी पड़ गया। सोमवार सुबह युवकों ने अपने एक दर्जन से अधिक साथियों के साथ जाकर दुकानदार और उसके पुत्रों को जमकर पीटा और सामान फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया तथा घायलों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए दिबियापुर सीएचसी भेज दिया जहां से उनको रिफर कर दिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिस दे रही है।
कस्बा के बाबा का पुरवा निवासी अश्वनी पांडेय अछल्दा चौराह पर नाश्ते व चाट की दुकान किए है। रविवार शाम बहादुरपुर निवासी सोनू और अंकित अपने दो साथियों के साथ उनकी दुकान पर पहुंचा और चाट का आर्डर दिया। इसी बीच वह लोग वहां शराब पीने लगे जिसके लिए अश्वनी ने मना किया तो यह लोग देखने की धमकी देकर चले गए। सोमवार दोपहर अश्वनी पांडेय और उसके पुत्र हिमांशु व आयुष ग्राहकों को सामान दे रहे थे, तभी सोनू और अंकित अपने एक दर्जन से अधिक साथियों के साथ वहां पहुंचे और अश्वनी पांडेय व उसके पुत्रों से मारपीट शुरू कर दी युवकों ने दुकान का सारा सामान भी सड़क पर फेंक दिया। लगभग 20 से 25 मिनट तक दुकानदार को युवक लाठी डंडे व हॉकी से मारपीट करते रहे लेकिन कोई भी बचने नही आया। जानकारी पर थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस देख युवक भागने लगे जिस पर पुलिस ने एक युवक अंकित को पकड़ लिया जबकि उसके अन्य साथी भाग निकले। पुलिस ने घायल अश्वनी पांडेय, आयुष व हिमांशु को दिबियापुर सीएचसी में भेजा जहां से डॉक्टरो ने उनको रिफर कर दिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अंकित दोहरे, गोलू दोहरे,मोनू दोहरे,सचिन दोहरे व उनके साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अन्य आरोपी गोलू,मोनू,सचिन और सोनू की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।