कंचौसी ओवर ब्रिज बना नही क्रासिंग बंद करने की तैयारी*

*यहां से कई जिलों के वाहनों का होता है आवागमन*
*कंचौसी,औरैया।* हावड़ा-दिल्ली रूट कंचौसी रेलवे फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज तमाम प्रयासों के बावजूद आज तक नहीं बन सका है। वही रेलवे कई जिलों के लोगों के आवागमन का मुख्य रास्ता गेट न0 पांच सी कंचौसी रेलवे फाटक बंद करने की तैयारी में जुटा है। इसके लिए हाल में राजस्व विभाग और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों स्थलीय दौरा किया है।जिससे लोगों की मुसीबत बढ़ जाएगी।
प्रयागराज रेल मंडल अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी औरैया को भेजे पत्र मे कंचौसी झीझक रेल स्टेशनों के मध्य प्रस्तावित ओबर ब्रज निर्माण के चलते वर्तमान रेल सम पार संख्या 5 सी को बंद करने की जानकारी मागी गई है। जिस सम्बन्ध मे पिछले शुक्रवार तहसील बिधूना के राजस्व टीम व डीएफसी अधिकारी कर्मचारियो ने कंचौसी क्रासिंग पर पहुंच मौका मुआयना किया जहां ओबर ब्रिज बना न होने से फाटक बंद करने से सैकडो हजारों वाहनों पैदल चलने वालो एवं कंचौसी नगर व आसपास के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडेगा। जिसका रेलवे को पहले कोई रास्ता बना कर समाधान करना होगा। बिधूना तहसील के लेखपाल राजशेखर ने बताया कि क्रासिंग का एरिया उनकी तहसील मे नही यह जनपद कानपुर देहात डेरापुर तहसील से सम्बंधित है कंचौसी स्टेशन का मुख्य भाग उनकी एरिया मे है वहा केवल यात्रियों का पैदल पुल बना है। इस सम्बन्ध मे उपजिलाधिकारी के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट भेज कर अवगत कराया जा रहा है मौके पर आये डीएफसी अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।